रांची। प्रभात तारा ग्राउंड मे खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट में साई रेड ने टाटीसिलवे बी को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाटी सिलवे की पूरी 23.2 ओवरों मे 123 रनो पर सिमट गई। सुशील ने 47, रोहित ने 21 रन बनाए। अंकित ने 26 रन देकर 4 तथा संतोष और नंदू को 2-2 विकेट मिले। जवाब में साई रेड ने 12 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंजनी ने 69 और दक्ष ने 25 रन बनाये।
