आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब को दस विकेट से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू कर्मन टोला की पूरी टीम मात्र 77 रन बनाकर आउट हो गई। विशाल ने 16 रन और मनीष ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। अतिरिक्त रनों की संख्या 15 रही। स्टूडेंट 11 ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यम और रत्नेश नंदन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट, विनीत ने 2 विकेट और रोहित ने 1 विकेट लिया।

77 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब गीन की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गवाएं जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज विशाल कुमार ने नाबाद 49 रन एवं आशीष रोशन ने नाबाद 20 रन बनाए और जीत के लक्ष्य को मात्र 7 ओवर में प्राप्त कर लिया। इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।

आज के मैच के निर्णायक अनीश एवं ललित थे, स्कोरिंग अमर ने की। मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष, न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब के सचिव, स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब के सचिव एवं सीनियर खिलाड़ी कुणाल कुमार, आकाश कुमार ,राकेश कुमार ,राजीव रंजन उपस्थित थे। कल का मैच जूनियर डिवीजन मे भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम यू. सी.सी.रेड के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
