33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

मिनी फुटबॉल विश्व कप में खेलेगा भारत, 26 अक्टूबर से आयोजन

नईदिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह में 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाले डब्ल्यूएमएफ मिनी फुटबॉल विश्व कप में भारत को मेजबान यूएई, घाना ओर कजाखस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

टूर्नामेंट में 32 टीमों को चार चार के आठ समूहों में बांटा गया है । आयोजकों द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गत चैम्पियन मेक्सिको ग्रुप बी में ग्वाटेमाला, जॉर्जिया और आयरलैंड के साथ है जबकि ग्रुप ई में ब्राजील, बुल्गारिया, मोंटेनीग्रो और जापान हैं ।

टीमें ग्रुप चरण में राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी ।

रास अल खैमाह के लोककार्य विभाग के प्रमुख शेख अहमद बिन सउद अल कासिमी की मौजूदगी में टूर्नामेंट का आधिकारिक ड्रॉ निकाला गया । इस मौके पर रास अल खैमाह पर्यटन विकास प्राधिकरण के सीइ्रओ राकी फिलिप्स और विश्व मिनी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष फिलिप जूडा भी मौजूद थे ।

इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले मिनी फुटबॉल विश्व कप में अमैच्योर खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । इसका आयोजन पहली बार 2015 में अमेरिका में किया गया था जिसमें अमेरिका ने मेक्सिको को हराकर खिताब जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights