पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाले घरेलू मैचों में भाग लेने वाली टीम की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कैंप लगाया जा सकता है। इस सत्र में बीसीए द्वारा आयोजित घरेलू मैचों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर बीसीए ने प्लेयरों के लिस्ट को शार्टलिस्टेड किया है। खेलढाबा को एक लिस्ट सूत्रों से मिली है जो बैटर एंड विकेटकीपर का है। इस लिस्ट में जिनके नाम हैं वे इस प्रकार हैं
करण राज, अल्तमिश, शिशिर साकेत,आलोक कुमार, श्लोक कुमार, वैभव सूर्यवंशी, ह्यदयानंद सिंह, मयंक चौधरी, शशीम राठौर, आयुष लखौरिया, मुरारी कुमार, दीपक कुमार, मो आलम, आकाश राज, राजेश सिंह, आदित्य सोनी, प्रशांत कुमार सिंह, वरुण राज, यशस्वी शुक्ला, मंगल महरौर,सरमन निगरोध, उत्कर्ष भास्कर, अभिषेक कुमार, गौरव जोशी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,अंकित राज, बाबुल कुमार, शकीबुल गणि, सचिन कुमार सिंह, विपिन सौरभ, रिषभ राज, बलजीत बिहारी, हेमंत सिंह, शेख मो सीफान, नीतीश कुमार। इस वायरल लिस्ट का खेलढाबा पुष्टि नहीं करता है।


