देवघर। देवघर प्रीमियर लीग में पांचवा मैच ग्रीन चिल्ली बनाम ब्लैक रॉयल के बीच रविवार को खेला गया जिसमें बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें ग्रीन चिल्ली ने ब्लैक रॉयल को 19 रनों से हरा दिया।
ग्रीन चिल्ली के कप्तान महादेव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ग्रीन चिल्ली की पूरी टीम 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते करते हुए ग्रीन चिल्ली की तरफ से दीपक प्रसाद ने 15 गेंद खेलकर 1 छक्के दो चौकों की मदद से 16 रन महादेव कुमार ने 13 गेंद खेलकर 9 रन बनाया।
ब्लैक रॉयल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमर कुमार ने चार अविनाश कुमार ने तीन प्रिंस ने दो विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक रॉयल की टीम ग्रीन चिल्ली की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह ताश के पन्नों की तरह बिखर गए और उनकी पूरी टीम 13 ओवर 5 गेंद में सभी विकेट खोकर 36 रन ही बना सकी।
ब्लैक रॉयल के तरफ से प्रिंस ने 21 गेंद खेलकर 2 चौकों की मदद से 11 रन और परवेज शेख ने 15 गेंद खेलकर 1 चौकों की मदद से 7 रन बनाए
ग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिकी शर्मा ने 5 शमशाद अहमद ने तीन और सौरव शेखर और आनंद ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए रिकी शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में ए के गुप्ता एवं मिंटु सिंह थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे।
आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंगारी , हिमांशु सिंह, राकेश पांडे , नवीन शर्मा ,राजेश कुमार , अमरेंद्र कुमार, रितेश कुमार, एके गुप्ता, दिनेश पंडित, ज्ञान सिंह, अनिल झा, मिंटू सिंह, आदि मौजूद थे।