भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) 2023-24 के अंगिका जोन के लीग मुकाबले में रविवार को मुंगेर ने बांका को 122 रनों से पराजित किया।
मैच का टॉस मुंगेर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंगेर की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में सैयद गुलरेज आलम ने 14 चौके व एक छक्के की मदद से शानदार 107 (122 गेंद) रनों की शतकीय पारी खेली।

वही अर्धशतक लगाते हुए मो शाहिद खान ने 9 चौके व एक छक्के की मदद से 57 रन व आनंद कुमार ने छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए। बांका की ओर से गेंदबाजी में राघवेंद्र प्रताप व हिमांशु ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया। पुनीत यादव यादव ने एक विकेट झटका।
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम 33.3 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांका की ओर से बल्लेबाजी में गुंजन कुमार ने 5 चौके की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। मो इश्तियाक आलम ने 5 चौकों की मदद से 29 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुई।

मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में गोविंद देव चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 2 मेडन, 31 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लेकर बांका टीम की कमर तोड़ दी। अमित कुमार व आदित्य अंकित ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर रजनीश (सहरसा) और दीपक (कटिहार) ने निभाई। मैच ऑब्जर्वर बीसीए पैनल के सुधांशु शेखर (पूर्णिया) थे। कॉमेंटेटर की भूमिका में अनीशा कुमारी थीं। स्कोरर धर्मजय और अंकित थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु राय थे। सोमवार को सुबह 9 बजे से भागलपुर और बांका के बीच 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रिपोर्ट करना है।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जॉन के इंचार्ज सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, बीडीसीए के कोषाध्यक्ष सह चीफ सेलेक्टर डॉ जयशंकर ठाकुर, चयनकर्ता सह हेड कोच मो हसन खान, मो सादिक हसन, मो फारूक आजम, मो उमर, मो मेहताब मेहंदी, डाॅ अर्जुन कुमार, करूण सिंह, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, मुरारी आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
मुंगेर : 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन, सैयद गुलरेज 107, शाहिद 57, आनंद 50, सूरज राज 16, बांका गेंदबाजी : राघवेंद्र प्रताप 2/56,हिमांशु 2/51, पुनीत 1/32
बांका : 33.3 ओवर में सात विकेट पर 167 रन, राघवेंद्र प्रताप 18,गुंजन 31, इश्तियाक 29,अयात 22, मो रफी 20, मुंगेर गेंदबाजी : 1/23, आदित्य अंकित 1/17, सैयद 2/40, गोविंद 6/31