28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

JSCA Women’s T20 League के सेमीफाइनल में इन टीमों ने किया प्रवेश

रांची, 10 सितंबर। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) द्वारा आयोजित झारखंड वीमेंस टी20 लीग का मंगलवार को राउंड रॉबिन लीग खत्म हो गया। बुधवार को सेमीफाइनल मुकबाले धनबाद ड्रैगन्स बनाम दुमका डायनामोज, रांची रॉयल्स बनाम जमशेदपुर टाइटंस खेले जाएंगे।

मंगलवार को जेएससीए मुख्य स्टेडियम और जेएससीए ओवल ग्राउंड में शानदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला बोकारो वारियर्स और जमशेदपुर टाइटंस के बीच खेला गया। जेएससीए मुख्य स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर टाइटंस ने 5 विकेट से जीत हासिल की। बोकारो वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 75 रन बनाए।

जमशेदपुर की ओर से सिमरन एन. मंसूरी ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जमशेदपुर टाइटंस ने पांच विकेट खोकर 76 रन बना लिए और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रभावशाली गेंदबाजी के कारण सिमरन एन. मंसूरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

दिन का दूसरा मैच दुमका डायनामोज और रांची रॉयल्स के बीच खेला गया। जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में रांची रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 96 रन बनाए। रश्मि गुड़िया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में दुमका डायनामोज निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी और रांची रॉयल्स ने मुकाबले को 16 रनों से जीत लिया। रश्मि गुड़िया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights