26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

क्रिकेटर कुंदन शर्मा ने लिया संन्यास पर घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे

पटना। बिहार के स्टार क्रिकेटर कुंदन शर्मा ने एक खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय व राज्य क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। इस बात की जानकारी कुंदन शर्मा ने खेलढाबा से विशेष बातचीत में दी।

कुंदन शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया जब मैं राष्ट्रीय व राज्य क्रिकेट से खिलाड़ी के तौर पर मैं अपने  को अलग कर लूं पर जबतक मेरे शरीर में दम है बिहार के लोकल टूर्नामेंटों में खेलता रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरा पैशन है। आज जो भी लोग जानते हैं या जो सम्मान मिला वह क्रिकेट से ही मिला है इसीलिए क्रिकेट के साथ जुड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास के बारे में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए जानकारी दी है।

अरवल के करपी थाना के पुरन गांव के रहने वाले कुंदन शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत वर्ष 2005 में की। स्कूल से लेकर जिला तक सफल पहुंचा। वर्ष 2013 तक अरवल जिला की ओर से खेला। वर्ष 2009 में वे राज्य अंडर-16 टीम के सदस्य बने। अगले साल भी अंडर-16 खेला और वर्ष 2011 से 2013 तक में वे बिहार अंडर-19 टीम की ओर से खेला।

वर्ष 2017 में अंडर-23 टीम के सदस्य रहे। अगले वर्ष 2018 में वे विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज कुंदन शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने दम पर अरवल को चैंपियन बनाया। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी जमाए।

वर्ष 2014 में अपने गृह जिला अरवल को छोड़कर वे पटना चले आये और पटना की ओर से खेलने लगे। पटना जिला और अपने क्लब की ओर खेलते हुए कुंदन शर्मा कई मौकों पर शानदार बैटिंग और बॉलिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई और चैंपियन भी बनाया है। पटना जिला क्रिकेट लीग में पेसू और एनवाईके को चैंपियन बनाने में कुंदन शर्मा का योगदान रहा है।

कुंदन शर्मा कहते हैं कि हमारी इस उपलब्धि में पिता जी चंद्रभूषण शर्मा और मां स्व. सियामणि देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ये दोनों हमेशा हौसला अफजाई करते रहे। इसके अलावा अरवल जिला क्रिकेट संघ, पटना जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों व साथियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमारे क्रिकेटर को इस मुकाम तक पहुंचाने में किसी न किसी रूप में मेरी मदद की।

वर्तमान समय में कुंदन शर्मा क्रिकेट कोचिंग से जुड़े हुए हैं और वे बिहार कैम्बिज क्रिकेट एकेडमी में बतौर कोच काम कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights