सिमडेगा। हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित 18वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप (Simdega District Senior Hockey) 2023 के पुरुष वर्ग में गोसनर कॉलेज सिमडेगा और एसटी ब्रदर सिमडेगा ने सेमीफाइलन में प्रवेश किया।
हॉकी सिमडेगा द्वारा 29अगस्त से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में आज पुरुष वर्ग खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में गोसनर कॉलेज सिमडेगा ने आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास सिमडेगा को 5-1से तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एसटी ब्रदर सिमडेगा ने श्री माधव हरि बालक छात्रावास सिमडेगा को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-1से पराजित कर सेमीफानल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा की टीम ने आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा को 21-0 से पराजित किया। शुक्रवार यानी 15 सितंबर को पुरुष वर्ग का दो क्वार्टरफा फाइनल मैच लिटिल टाइगर बी टीम और एसटीसी सिमडेगा, लिटिल टाइगर क्लब ए और कोचेडेगा के बीच खेला जाएगा। आज के आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, वेद प्रकाश,अनु राहुल मिंज, प्रतिमा तिर्की, करिश्मा परवार, कुनुल भेंगरा,सुजीत एक्का, एलशन किड़ो इत्यादि की प्रमुख भूमिका निभाई।