रांची। गोल चक्कर ग्राउंड मे खेले जा रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन में आज जस्टिस ग्रीन और हेहल आरोही के बीच मैच टाई हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस ने सभी विकेट खोकर 33.1 ओवरों मे 202 रन बनाए। निशांत ने 81, पुरोषत्तम ने 27 और काशिफ़ ने 21 रन बनाए। राजन ने 41 रन देकर 4 और जनार्दन ने 34 रन देकर 3 विकेट लिये। जवाब मे हेहल की पूरी टीम 33.1 ओवरों सभी विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। समर ने 65, राजन ने 29, जनार्दन ने 26 तथा प्रेम ने 23 रन बनाए। पुरोषत्तम ने 34 रन देकर 3 विकेट लिये।
