रांची। गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे हैं सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग के एक मैच में शुक्रवार को मंथन सीसी की टीम ने पावर क्रिकेट क्लब को 102 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें ऋषिकेश ने 57, संतोष ने 43 और दीपक ने 24 रनों का योगदान किया। राजा को 3, विश्वेश और राहुल को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में पावर क्लब की टीम 21.4 ओवर में 150 रन आउट हो गई। आकाश ने 20 और राहुल ने 19 रन का योगदान किया। सर्वेश को तीन, ऋषि और सनी को दो-दो विकेट मिले।