देवघर। देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवघर प्रीमियर लीग का खिताब ब्लू रॉकर्स ने जीत लिया। आज के खेले गए फाइनल मैच में बेहद ही रोमांचक मैच में ब्लू रॉकर्स ने ब्लैक रॉयल को 4 रनों से हरा दिया।
जिसमें ब्लू रॉकर्स के कप्तान चिंटू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू रॉकर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू रॉकर्स के तरफ से राहुल चौधरी ने 48 गेंद खेलकर 4 छक्के 4 चौकों की मदद से 65 रन और शिवम ने 58 गेंद खेलकर 4 छक्के छह चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
ब्लैक रॉयल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने तीन और एमडी साजिद चांद ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक रॉयल की टीम 20ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।

ब्लैक रॉयल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्वागत झा ने 58 गेंद खेलकर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन और राघव शर्मा ने 31 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 27 रन रमीज राजा ने 20 गेंद खेलकर 2 छक्के 1 चौकों की मदद से 22 रन बनाए।
ब्लू रॉकर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंटू राय ने दो राहुल चौधरी और भानु प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और आलोक राजहंस थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे। विजेता टीम को नगद डेढ़ लाख रुपया (150000)और उपविजेता टीम को सवा लाख रुपया (125000) दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज (स्कूटी बाइक ) का पुरस्कार राहुल चौधरी को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का (10000) का पुरस्कार परवेज शेख को दिया गया। बेस्ट बॉलर का (10000)का पुरस्कार अमर कुमार को दिया गया।