रांची। लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में आर्यन कोकर की टीम ने हेहल सीए की टीम को 37 रनों से पराजित किया आर्यन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 138 रन बनाए जिसमें हर्षित ने 56 और मोहित ने 30 रनों का योगदान किया अमृत ने 5 रन देकर चार विकेट लिए उज्जवल ने 3, अन्वी को दो विकेट मिला। जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 23.4 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई जिसमें अमर ने 26, उद्धव ने 14, अरबाज ने 12 तथा शुभम ने 11 रनों का योगदान किया। हर्ष ने अट्ठारह रन देकर 4 विकेट लिए। सौरव को 3 और सौरव कुमार को दो विकेट मिले।
