रांची। हॉकी सिंमडेगा द्वारा रास्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित 14वी मेजर ध्यानचन्द हॉकी प्रतियोगिता में कहूपानी ओडिशा, बीआरसी दानापुर, श्री माधव हरि बालक छात्रावास सिमडेगा और एजी रांची की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को खेले गये मैच में बीआरसी दानापुर ने आर सी मध्यविद्यालय करँगागुड़ी को 5-0 से, फरसापानी सीनियर ने भोगता क्लब कोचेडेगा को 6-1 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये। आज के मैच में नागपुरिया शंघ सिंमडेगा के सचिव सह अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सिंमडेगा जिला इकाई के अध्यक्ष टी.पी .सिंह एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी खिरस्तोफर लकड़ा ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाया,आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिंमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेव्सर मांझी, सुनील तिर्की, बसन्त बा,पँखरसीयूस टोप्पो, मुकुट डुंगडुंग, नवीन मिज, सुजीत एक्का, राजू मांझी, कुनुल भेंगरा, शैलेन्द्र सिंह, मनसुख इत्यादि ने मुख्य भूमिका निभाई।
8
previous post