पटना। वीमेंस अंडर-19 T20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार की टीम दिल्ली से हार गई है। दिल्ली ने बिहार को 72 रन से पराजित किया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए मोटेरा में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 12.4 ओवर में 48 रन पर सिमट गई।
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाये। दिल्ली की ओर से उपासना यादव ने 32,कप्तान श्वेता सेहरावत ने 32, दीक्षा ने 14, रिया कोंडल ने 9,रिया सोनी ने नाबाद 16,पारुनिका सिसोदिया ने 5 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बनाये।
बिहार की ओर से खुशी गुप्ता,आर्या सेठ, वैदही यादव, याशिता सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम 12.4 ओवर में 48 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से कुमारी निष्ठा ने 3, वैदही यादव ने 10, याशिता सिंह ने 9, आर्या सेठ ने 1, कप्तान हर्षिता भारद्वाज ने 13, रुपा ने नाबाद 3 रन बनाये।
दिल्ली की ओर से मिताली एस ने 6 रन देकर 1,पारुनिका सिसोदिया ने 11 रन देकर 1, अंतरा शर्मा ने 19 रन देकर 3,प्रिया मिश्रा ने 11 रन देकर दो, भारती रावल ने 1 विकेट चटकाये।