32 C
Patna
Monday, October 2, 2023

महिला एशिया कप : पहली बार सेमीफाइनल में थाईलैंड

सिलहेट। बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने का फायदा थाईलैंड टीम को मिला और उसने पहली बार महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बांग्लादेश को सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए मंगलवार को होने वाले मुकाबले में यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी थी। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर विराजमान थाईलैंड से दो अंक पीछे था। हालांकि उनका नेट रन रेट ज्यादा था। यदि बांग्लादेश यह मुकाबला जीत जाता तो वह रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना लेता, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

गौरतलब है कि थाईलैंड ने महिला एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ किया था, जबकि अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें भारत के हाथों परास्त मिली थी। इसके बावजूद थाईलैंड ने पाकिसतान, यूएई और मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights