31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

महिला अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल शिविर झारखंड में 15 अक्टूबर से

नईदिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप टीम का शिविर 15 अक्टूबर से झारखंड में शुरू होगा।

कोविड-19 महामारी के चलते अंडर-17 महिला विश्व कप को नवंबर से अगले साल फरवरी-मार्च में स्थगित कर दिया जिससे शिविर के आयोजन में भी विलंब हुआ।

दास ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, हम अक्टूबर के पहले हफ्ते में अंडर-17 विश्व कप शिविर शुरू करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब यह 15 अक्टूबर से शुरू होगा।

बल्कि एआईएफएफ पहले शिविर अगस्त में कराना चाहता था लेकिन देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से ऐसा नहीं कर सका।

शिविर कराने की जिम्मेदारी झारखंड को दी गयी क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे आयोजित करने के इच्छुक थे। अंडर-17 विश्व कप संभावित खिलाड़ियों में आठ झारखंड की हैं।

सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम साल के बचे हुए समय में कोई मैच नहीं खेलेगी क्योंकि फीफा विश्व कप और एशिया कप क्वालीफाइंग मैच स्थगित कर दिये जिससे महिलाओं की अंडर-17 टीम की तैयारियां पहली प्राथमिकता है जिसकी मेजबानी भी भारत ही करेगा।

दास ने कहा, ‘‘अंडर-16 एएफसी चैम्पियनशिप भी स्थगित हो गयी है और सीनियर टीम भी कोई मैच नहीं खेल रही तो ध्यान महिलाओं की अंडर-17 विश्व कप टीम पर ही लगा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights