रांची। जेके इंटरनेशनल स्कूल आगड़ु की टीम ने आज यहां संपन्न वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का खिताब लगातार दूसरी बार जीतने में कामयाबी हासिल की। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शाखा मैदान में खेले गए जेके ने विवेकानंद विद्या मंदिर को 84 रनों से पराजित किया।
फाइनल मैच में जेके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने 34.3 ओवरों 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेके के लिए वेदांत ने 38, देवेश ने 35, तोहिद ने 27 और अभिराज ने 22 रनों का योगदान किया। यशराज ने 37 रन देकर दो और डायरा राज ने 34 रन देकर दो विकेट लिए।


वहीं विवेकानंद विद्या मंदिर की ओर से हर्ष 38 और अभिषेक ने 25 रनों का योगदान किया। शीर्ष खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर सके। जेके के अभिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर चार विकेट लिए जबकि सौरव ने 17 रन खर्च कर 3 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की।

समापन समारोह के अवसर पर वेंचर स्कूल के एमडी राजीव सिंह आरडीसीए के उपाध्यक्ष बिभुति भूषण प्रसाद गप्पू, सचिव शैलेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार, मुजफ्फर अली, रमेश कुमार सिंह, सहायक सचिव शंभू शरण सिन्हा, सुनील पाल, मानिक घोष, नंदजी पांडे उपस्थित थे और इन अतिथियों ने खिलाड़ी के बीच विजेता उपविजेता मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन का टॉफी बांटे। मंच का संचालन रमेश कुमार सिंह ने किया जबकि मैच का संचालन पंकज कुमार शमीम अहमद और राजेश कुमार ने किया।
मैन ऑफ द मैच : अभिराज आनंद (जेके)
मैन ऑफ द सीरीज : आदर्श राज (जवाहर विद्या मंदिर)
बेस्ट बॉलर ; सौरभ (जेके)
बेस्ट बैट्समैन : आदित्य लाल (संत थॉमस)
