34 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे में कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा, टीम घोषित

रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17 मार्च को मुंबई में टीम का नेतृत्व करेंगे। यह पहली बार होगा जब हार्दिक एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टी की।

बोर्ड की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जयदेव उनाडकट को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। उनाडकट ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी लगभग तय थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

सर्जरी के बाद घुटने की चोट से उभरकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दमदार वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा एकदिवसीय क्रिकेट में भी लौट आये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर शृंखलाओं से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर ने भी टीम में वापसी कर ली है। जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबरने के कारण अब भी भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं।

बुमराह के बाहर रहने का अर्थ है कि टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट ही भारतीय तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। सौराष्ट्र के कप्तान उनाडकट को बंगाल के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिये दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया था, हालांकि उन्होंने एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी कर ली है।

केएल राहुल टेस्ट सीरीज के अन्य दो मैचों में भी टीम का हिस्सा रहेंगे, हालांकि बीसीसीआई की रिलीज के अनुसार वह टीम के उपकप्तान नहीं रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर (1-5 मार्च) में और चौथा अहमदाबाद (9-13 मार्च) में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीमें 17 मार्च को शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकदिवसीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights