39 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

गंगौर प्रीमियर लीग : झंझारपुर की टीम सेमीफाइनल में

गंगौर हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें मैच में झंझारपुर की टीम ने मधुबनी सदर की टीम को 172 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

रविवार को खेले गए मैच में झंझारपुर टीम के कप्तान रवि शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में केशव कुमार का आक्रामक शानदार 116 रन और अंकित कुमार का 75 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 287 रनों का विशाल स्कोर खरा किया। कप्तान रवि शंकर 14 रन, आदित्य राज 15 रन, लक्ष्मण 10 रन, प्रिंस 7 रन, दिनेश नाबाद 10 रन और चन्दन सिंह नाबाद 12 रन बनाया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

मधुबनी सदर टीम के गेंदबाज कप्तान शशि शेखर और कादिर ने 3-3 विकेट, बिनोद दत्ता 2 विकेट और चन्दन कुमार ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए मधुबनी सदर की टीम 14 ओवर चन्दन सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी 5 विकेट लेने के कारण घुटने टेक दिए और मात्र 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नौशाद ने 7 रन, राहुल ने 12 रन, चन्द्रेश ने 12 रन, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर ने 51 रन बनाया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg


झंझारपुर टीम के गेंदबाज चन्दन सिंह ने 5 विकेट, केशव कुमार ने 3 विकेट, दिनेश और कप्तान रवि शंकर ने 1- 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, ब्रजेश मिश्रा व अनिल यादव, स्कोरर चन्दन महतो, मनीष राज ,कॉमेंटेटर विजय ठाकुर व शमीद राजा थे।
टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि सोमवार को छठा मैच मधुबनी टाऊन बनाम बेनीपट्टी टीम के बीच होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद , डॉ वी के यादव , अरुण कुमार शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कैमूज जीता, वसीम चमके
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में भागलपुर के कुमार गौरव का नाबाद शतक
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में दरभंगा जीता, शिवहर हारा
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण की टीम जीती
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में समस्तीपुर जीता, बेगूसराय हारा
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट : नवादा पर नालंदा की 5 रन की रोमांचक जीत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights