खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने जे.आर.डी.कांप्लेक्स स्थित टाटा फुटबॉल अकादमी एवं हाई परफोर्मेंस सेंटर का किया निरीक्षण। पर्यटन, कला संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार, खेलों के विकास को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच साकार करने और देश में खेल के क्षेत्र में झारखंड को अग्रणी राज्यों में खड़ा करने हेतु खेल विभाग प्रयासरत है। नई खेल नीति के अनुसार राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अत्याधुनिक सुविधा, बेहतर आधारभूत संरचना , बेहतर खेल मैदान उपलब्ध कराने,खिलाड़ियों के ट्रेनिंग लोड, रिकवरी, इंजुरी के रिकवरी हेतु रेहबिलिटेशन सेंटर, आइस मशीन, खेल मैदान में बरमुडा घास आदि को लेकर जे. आर. डी. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जमशेदपुर के टाटा फुटबॉल अकादमी सेंटर के बरमूडा ग्रास, रिहैब सेंटर, साइकोलॉजी सेंटर,आइस मशीन , टाटा फुटबॉल अकादमी द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जा रहे सुविधाओं का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो की झारखंड सरकार मोरबादी स्थित बिरसा मुंडा फूटबाल स्टेडियम और खेल गाँव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में उच्च स्तरीय बारामूडा घास लगाना, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनना प्रस्तावित है। इस अवसर पर टाटा स्टील के खेल हेड मुकुल चौधरी, खेल विभाग के तीरंदाजी कोच हेरेंद्र सिंह समेत टाटा स्टील के कई अधिकारी मौजूद थे।