रांची। स्थानीय सीक्रेट मिशन हाई स्कूल में चौथी झारखंड राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चयन प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के चेयरमैन राम जी यादव, झारखंड ग्रैपलिंग संघ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सीक्रेट मिशन हाई स्कूल के निदेशक सुरेश्वरी महतो, गढ़वा जिला ग्रैपलिंग संघ के सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, सरायकेला ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के सचिव दिलीप गुप्ता, रवि शंकर, रंजीत राम, आदित्य कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ग्रैपलिंग कुश्ती प्रारंभ कराया। लगभग दो सौ खिलाड़ियों ने अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन दिखाया। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राजस्थान में होने वाली चौथी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो आगामी 8 सितंबर से 11 सितंबर तक राजस्थान जयपुर में आयोजित की जा रही है।