रांची। सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में शुक्रवार को गोल चक्कर मैदान में साईं की टीम ने विधान सीसी को 5 विकेट से पराजित के पूरे अंक अर्जित किया। विजेता टीम की ओर से 34.2 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिकेत ने 87 और अभिषेक ने 51 रनों का योगदान किया। तौसीफ को दो और अरविंद को एक विकेट मिला। इससे पूर्व विधान सीसी की टीम ने 30.4 ओवर में 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रंजीत ने 43 और इकबाल ने 37 रनों का योगदान किया। आयुष को 3 रुद्रा और अभिजीत को दो-दो विकेट मिले।
