बोकारो के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी सागर कुमार का चयन भारतीय कबड्डी टीम में किया गया है। ईरान में आयोजित होने वाली दूसरी जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप के लिए सागर का चयन भारतीय टीम में किया गया है। 26 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित होने वाली कबड्डी चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई। भारतीय कबड्डी टीम का चयन साइं सेंटर गांधीनगर में आयोजित कबड्डी कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इससे पहले सागर का चयन प्रो कबड्डी लीग के लिए पटना पाइरेट्स टीम के लिए किया गया था। सागर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है जो साई के तरफ से 2020 में रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता था।
