पूर्णिया। गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान पर चल रहे बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में अररिया ने मधेपुरा को चार विकेट से पराजित किया।
मधेपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। मधेपुरा की तरफ से एहसान ने 44 गेंद खेलकर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन और जिशु कुरेशी ने 26 गेंद खेलकर चार चौके की मदद से 24 रन बनाए जबकि अररिया की तरफ से राजा बाबू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन देकर 5 विकेट झटके और श्रवण कुमार ने 10 ओवर में दो मेडन के साथ 31 रन देकर 2 विकेट झटके।

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 42.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। अररिया की तरफ से जयलाल मुर्मू ने 86 गेंद खेलकर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रन और आदित्य राज ने 60 गेंद खेलकर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाया जबकि मधेपुरा की तरफ से जीशू कुरैशी ने 10 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया
अररिया के जयलाल मुर्मू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में निर्णायक भूमिका में बीसीए पैनल राजीव मिश्रा और मनोहर कुमार थे जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका में सत्य प्रकाश नरोत्तम थे। बोर्ड स्कोरर की भूमिका में शिवाशिष चक्रवर्ती,मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश,इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर अयान और बी सी सी आई पैनल मैनुअल स्कोरर अंशु किरण।

इस अवसर पर पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, उपाध्यक्ष डॉक्टर पी के सिंह,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज, पुर्व सचिव राजेश बैठा, शशांक शेखर गुड्डू, मोहम्मद इश्तियाक अहमद,सरजिल असर,अश्विन,निशांत सहाय, मंजर मोहसिन,अभिषेक ठाकुर, मंटू दा, रोहित,चित्रांश विजय और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारीगण, वरिष्ठ खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे।