पटना, 28 फरवरी। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तेलंगाना में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार ने दो रजत पदक जीता। यह जानकारी देते हुए बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर-41 किलो वजन वर्ग में नवादा जिला के वरुण कुमार ने रजत पदक जीता। पूर्वी चंपारण के मोहम्मद अमीम ने भी अंडर-61 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। मोहम्मद अमीम को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड भी दिया गया।
इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नंदु कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार ने खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ कोच नीरज कुमार, हर्ष राज एवं कौशल कुमार को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है


