27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

ओलंपिक दिवस : कल रांची में होगा खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह

रांची। रन फ़ॉर पीस के साथ प्रारम्भ हुआ इंटरनेशनल ओलंपिक डे 2022 के तहत कल प्रातः 9 बजे सत्र 2021 से अभी तक के नेशनल पदक विजेता खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षको को मोराबादी स्थित झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय परिषर में सन्मानित किया जाएगा। ये वो खिलाड़ी और कोच है जिनकी उपलब्धियों से झारखंड राज्य गौरवान्वित हुआ है।

कल प्रातः 9 बजे एथलीट एवं कोच सन्मान समारोह के अवसर पर राज्य के खेल निदेशक आईं ए एस पदाधिकारी श्री जीशान कमर के कर कमलों से उन्हें प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर ऑन एयर आयोजित किये गए क्विज प्रतियोगिता के बीस विजयी प्रतिभागियों को भी सन्मानित किया जाएगा। इसके अलावे ड्राइंग प्रतियोगिता के विभिन्न आयुवर्ग के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया जायेगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी जिन्होंने पदक जीते है और उनके कोच और खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इन खेलों के खिलाड़ी/कोच होंगे सम्मानित- एथलेटिक्स, आर्चरी,हॉकी,फेंसिंग,कराटे, रग्बी, वुशु,ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग,रेसलिंग, साइकिलिंग,फुटबॉल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights