मोतिहारी। स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी मे खेले जा रहे पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज कुल दो मैच खेले गए। बीडिवीजन के सुपर लीग मैच में सिंह एथलेटिक्स क्लब, फुलवार बनाम नवयुवक क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमे नवयुवक क्लब ने फुलवार को 1-0 से पराजित किया।
खेल के 32वें मिनट पर नवयुवक क्लब के जर्सी नंबर 7 रोहित कुमार ने गोल कर स्कोर1-0 किया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 68वें मिनट पर गलत खेलने के कारण रेफरी उमर खान ने फुलवार के जर्सी नंबर 11 विश्वजीत कुमार एवं नवयुवक क्लब के गोलू कुमार को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के लिए बेस्ट 22 का अवार्ड फुलवार के जर्सी नंबर 6 उज्ज्वल कुमार सिंह को दिया गया।
बी डिवीजन का दूसरा सुपर लीग मैच चकिया एकेडमी और आदर्श क्लब,कल्याणपुर के बीच हुआ। जिसमे चकिया एकेडमी ने 1-0से जीत दर्ज की। इस खेल के 50वें मिनट पर चकिया के जर्सी नंबर 14 गौतम ने गोल कर स्कोर 1-0 किया जो अंत तक कायम रहा। इस मैच के लिए बेस्ट 22 चकिया के जर्सी नंबर 17 अभिषेक कुमार को दिया गया।