पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे बिहार टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गुरुवार को बिहार टीम ने बरसापाड़ा स्टेडियम में अभ्यास किया और अपने नट-बोल्ट ठीक करने के प्रयास किये। बिहार का पहला मैच पांच अक्टूबर को सौराष्ट्र के खिलाफ है और इस बार बिहार टीम के एलीट कैटेगरी में रखा गया है। एलीट ग्रुप सी का मैच असम क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों और पुराने दिग्गजों से सफलता के मूल मंत्र लेकर गई बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम कोच सुनील कुमार के अनुभव का पूरा का लाभ मिलेगा। सुनील कुमार बिहार के स्टार क्रिकेटर हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी से लेकर देवधर ट्रॉफी खेली है और बिहार के जूनियर टीम के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
टीम की कमान आकाश राज को सौंपी गई। उन्हें ट्रेनिंग देने वाली अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदद मोहन प्रसाद कहते हैं कि आकाश राज में नेतृत्व क्षमता है और वे निजी तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी है।
बिहार टीम के मैच
5 अक्टूबर : बिहार बनाम सौराष्ट्र
7 अक्टूबर : बिहार बनाम ओड़िशा
11 अक्टूबर : बिहार बनाम जे एंड के
14 अक्टूबर : बिहार बनाम केरल
16 अक्टूबर : बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश
19 अक्टूबर : बिहार बनाम असम
23 अक्टूबर : बिहार बनाम बड़ौदा
टीम इस प्रकार है
आकाश राज (कप्तान), पीयूष कुमार सिंह (उपकप्तान), शिवम् कुमार, अंकुश राज, अर्नव किशोर, मुन्ना कुमार, प्रकश बाबू, आमोद यादव, अनुज राज, नवीन कुमार, बलजीत सिंह, शशांक उपाध्याय, सूरज कश्यप, परमजीत सिंह और सूरज राठौर। कोच : सुनील कुमार . सहायक कोच : नीरज शर्मा, फिजियो : डा हेमेंदु , ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला