लातेहार। जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में लातेहार ने गुमला को 54 रन से पराजित किया।
लातेहार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36वें ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई। जिसमें आदर्श विशाल ने 38 गेंद पर 46, रौशन कुमार 41 गेंद 50 तथा उज्ज्वल कुमार सिंह ने 34गेंद पर 38 रन का योगदान दिया।

गुमला की ओर से राहुल प्रसाद 3 तथा एकलव्य उरांव ने 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी गुमला ने 36वे ओवर में आदर्श विशाल तथा अमर उरांव की घातक गेंदबाजी आगे घुटना टेकते हुए 139 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई। गुमला की ओर से मंथन 50 गेंद पर 28, आयुष राज 45 गेंद पर 29 तथा हर्ष राज नाबाद 23 रन का योगदान दिया।
लातेहार की ओर से आदर्श विशाल 6.1 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट तथा अमर उरांव ने 9 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच लातेहार के आदर्श विशाल को मैच पर्यवेक्षक मो सब्बीर द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैच पर्यवेक्षक मो सब्बीर, अंपायर अजय पाठक तथा अमित हाजरा थे। जबकि स्कोरर दीपक सेठी थे। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, लाल आशीष नाथ सहदेव , दिलीप कुमार प्रसाद, अश्विनी सिंह , संजय गुप्ता , श्रवण महली समेत कई खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित थे।