पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत अखिल भारतीय एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में पिछले साल की विजेता एमपी वर्मा एकादश ने स्पंदन क्लब बंगाल को 8 विकेट से पराजित किया।
राउंड रोबिन लीग आधार पर चलने वाले इस प्रतियोगिता में स्पंदन क्लब बंगाल दुर्भाग्यवश अच्छी टीम रहते हुए भी अपने तीनों मैच हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया।
आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पंदन क्लब कोलकाता ने तीरथ के 28 गेंद में 33 रन, अनिकेत लोहिया के 32 गेंद में 28 रन, मयूर डोलिया 27 गेंद में 22 रन तथा बॉबी यादव के 21 गेंद में 15 रन के सहायता से मात्र 22 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई।

एमपी वर्मा एकादश की ओर से छपरा के संचित गुप्ता ने बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजी से पांच ओवर में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट लिए। छपरा के उभरते तेज गेंदबाज प्रशांत कुमार सिंह ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार मुशायरा पेश करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिये। अपूर्वा आनंद ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी से 7.4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किए के लिए।
119 रन बनाने के लिए उत्तरी एमपी बर्मा एकादश की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एक बार फिर से पहले मैच के हीरो नालंदा के लाल अर्णव किशोर ने मात्र 37 गेंद खेलकर 55 रन बनाए। इसके अलावा पहले विकेट के लिए बिहार रणजी ट्रॉफी की जोड़ी यशस्वी ऋषभ और लखन राजा ने अच्छी शुरुआत दी। यशस्वी ने 29 रन तथा लखन राजा 11 रन बनाकर आउट हुए।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन श्रीवास्तव और अपूर्वा आनंद ने संचित गुप्ता को मोमेंटो तथा 1000 नकद पुरस्कार दिया। विजेता टीम को 10,000 नकद कप्तान लखन राजा और उपविजेता स्पंदन क्लब बंगाल को ₹5000 का नकद पुरस्कार स्वर्गीय महावीर प्रसाद वर्मा के नाती सचिन श्रीवास्तव ने दिया। कल प्रतियोगिता का आखिरी मैच शेष बिहार तथा एमपी वर्मा एकादश के बीच खेला जाएगा 21 अप्रैल को कल की विजेता टीम झारखंड से फाइनल खेलेगी।



