नई दिल्ली, 3 जनवरी। आगामी 13 जनवरी से नई दिल्ली में होने वाले पहले विश्व कप की ट्रॉफियों और शुभंकर तेजस और तारा का अनावरण भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) ने शुक्रवार को किया।
24 देशों की टीमें भाग लेंगी इसमें
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तत्वावधान में आज यहां आयोजित समारोह में केकेएफआई ने आगामी खो-खो विश्वकप के लिए महिला और पुरुष वर्ग की ट्रॉफियों और शुंभकर तेजस और तारा का अनावरण किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में छह महाद्वीपों के 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें भाग लेंगी।
पुरुष व महिला वर्ग की अलग-अलग रंग की ट्रॉफी
इस अवसर केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि खो-खो विश्वकप के लिए खेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री ने समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान और टाईग श्रॉप इसके ब्रांड एम्बेडर है। उन्होंने कहा कि विश्वकप में महिला और पुरुष वर्ग के लिए दो अलग-अलग रंग की ट्रॉफियां होगी। पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए नीली ट्रॉफी और महिलाओं की प्रतियोगिता के लिए हरी ट्रॉफी है।
ट्रॉफी भी दे रही है एक संदेश
दोनों ट्रॉफियाँ अपने समकालीन डिजाइन के जरिए खो-खो की गतिशील भावना को दर्शाती हैं, जिसमें बहते हुए कर्व और सुनहरे रंग की आकृतियाँ हैं। नीली ट्रॉफी विश्वास, दृढ़ संकल्प और सार्वभौमिक अपील का प्रतीक है, जबकि हरी ट्रॉफी विकास और जीवन शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है। दोनों ही टुकड़ों में जटिल क्रिस्टल डिटेलिंग है जो प्रतियोगिता के उच्चतम स्तर पर अपेक्षित सटीकता और उत्कृष्टता का प्रतीक है।

शुभंकर का भी हुआ अनावरण
इस दौरान टूर्नामेंट के आधिकारिक शुभंकर जोड़ी ‘तेजस’और ‘तारा’ को भी पेश किया। ये शुभंकर गति, चपलता और टीम वर्क के खेल के मूल गुणों को दर्शाते हैं। तेजस प्रतिभा और ऊर्जा का प्रतीक है, तथा तारा, जो मार्गदर्शन और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करती है। इस दौरान दोनों शुभंकर पारंपरिक भारतीय रूपांकनों से सजी जीवंत नीले और नारंगी रंग की खेल पोशाक में पहने हुये।
हाल के वर्षों में खो-खो ने विदेशों में अपने पांव पसारे
सुधांशु मित्तल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पिछले 56 वर्षो से खो-खो खेला जा रह है तथा विगत तीन चार वर्षो में इसने उल्लेखनीय प्रगति की और यह वैश्विक हो गया है। उन्होंने कहा कि इस खेल की देश में छह सौ से अधिक इकाई है। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका के 1200 स्कूलों में खेला जा रहा है।
केकेएफआई ने टूर्नामेंट का भागीदार ईजमाईट्रिप सभी प्रतिभागियों के लिए यात्रा, रसद का प्रबंधन करता है। वही शिव नरेश ब्रांड टूर्नामेंट की सभी टीमों को पोशाक मुहैया करा रहा है। टूर्नामेंट के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। वहीं डिज्नी तथा हॉटस्टार ओटीटी प्रसारण भागीदार के रूप में काम करेगा।
