पटना। दीशांत मिश्रा (नाबाद 148 रन, 127 गेंद, 19 चौका,6 छक्का) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जहानाबाद ने नालंदा 6 विकेट से हरा कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मगध जोन के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए इस मैच में नालंदा की टीम ने सभी विकेट खोकर 49.3 ओवर में 231 रन बनाये। जवाब में जहानाबाद की टीम ने 39.1 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

टॉस नालंदा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नालंदा ने मुन्ना कुमार (72 रन) और अंकित राज (50 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये। जहानाबाद की ओर से शिवराज ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में जहानाबाद ने दिशांत मिश्रा के शानदार 148 रन की मदद से 39.1 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नालंदा की ओर से मनीष ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 49.3 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट , नमन गौरव 27, मुन्ना कुमार 72, विश्वजीत 22, अंकित राज 50,राजपाल चौधरी 14, राहुल 26, जहानाबाद गेंदबाजी : शिव राज 4/33,गौतम 2/39, आलोक 2/36,कुमार श्रेय 1/32, गौतम 1 /12
जहानाबाद : 39.1 ओवर में चार विकेट पर 235 रन, दिशांत मिश्रा नाबाद 148, रजनीश 36, सौरभ नाबाद 29 नालंदा गेंदबाजी : मनीष 2/58, प्रणव 1/21,अंकित राज 1/32