25 C
Patna
Friday, March 29, 2024

आईपीएल 2020 : जानिए यूएई में कौन सी टीम किस होटल में रुक रही है

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम का यूएई पहुंचना जारी है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल का रूप भी काफी बदला हुआ होगा। टीमों को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना होगा। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने क्रिकेटरों और स्टाफ के लिए रुकने के लिए शानदार लग्जरी होटल बुक किए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीम किस होटली में रुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SuperKings (CSK) : महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पहुंची टीम ताज दुबई में ठहरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने ताज दुबई का एक फ्लोर अपने क्रिकेटरों और स्टाफ के लिए बुक कर रखा है। इस होटल के कमरों से आपको ‘बुर्ज खलीफा’ इमारत नजर आती है। शेन वॉटसन सबसे पहले इस होटल में टीम की ओर से पहुंचे थे और उन्होंने अपने कमरे का वीडियो भी शेयर किया था।

कोलकाता नाइटराइडर्स Kolkata KnightRiders (KKR) : स्टार फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम केकेआर टीम अबू धाबी में रिट्ज कार्लटन में रुकी है। 57 एकड़ में बने इस होटल का ज्यादातर हिस्सा केकेआर ने बुक कर लिया है। यह एयरपोर्ट से महज 20 मिनट की दूरी पर है।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) :  मुंबई इंडियंस की टीम मैरियट ग्रुप के सेंट रेजिस होटल रुकी है। यह होटल अबूधाबी के सैदियत आइलैंड में स्थित है। मुंबई इंडियंस एक ऐसी फ्रेंचाइजी टीम है, जहां कुछ खिलाड़ियों के परिवार भी यूएई पहुंचे हैं। कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ यूएई पहुंचे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दुबई के वालडॉर्फ एसोरिया होटल में रुकी है। इस होटल में प्राइवेट बीच भी मौजूद है। इस होटल का ज्यादातर हिस्सा आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए बुक कर रखा है।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दुबई के मशहूर बीच फ्रंट होटल रिट्ज कार्लटन में रुकेगी। इस होटल में सी फेसिंग गेस्ट रूम हैं। यह दुबई के सबसे खूबसूरत होटलों में से एक है।

किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab) : प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दुबई के सोफीटेल द पाम होटल में रुकी है। यह होटल आरसीबी के होटल से महज आधे किमी. की दूरी पर है। इस होटल से भी खिलाड़ी बीच का आनंद उठा सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) : राजस्थान रॉयल्स टीम दुबई के वन एंड ओनली रॉयल मिराज में रुकी है। यह दुबई के सबसे रॉयल होटलों में से एक है। 65 एकड़ में फैसे इस होटल में भी खिलाड़ियों को प्राइवेट बीच का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights