पटना, 2 जनवरी। कुमार क्लब, गर्दनीबाग के तत्वावधान में 2 जनवरी यानी गुरुवार से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में एलबीएस सीसी ने ब्लेज सीसी को 58 रन से हराया।
स्थानीय संजय गांधी स्डेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान पार्षद संजय सिंह, पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, तख्त हरमंदिर साहिब के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह, वार्ड पार्षद जय प्रकाश, शशिभूषण और पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया।
इस मौके पर कई पूर्व क्रिकेटर, फुटबॉलर एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन समिति के संरक्षक राम ईश्वर प्रसाद ने किया। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव आदित्य योगेश ने किया। संयोजक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि 3 जनवरी को अनीसाबाद बनाम करबिगहिया मुकाबला खेला जायेगा।
मैच रिपोर्ट
टॉस ब्लेज सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए एलबीएस सीसी ने युवराज के 68 और बालाजी के 40 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाये। जवाब में ब्लेज क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 108 रन ही बना सकी। शौर्य प्रताप सिंह ने 38 रन की पारी खेली। एलबीएस सीसी की ओर से ओम प्रकाश ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के ओम प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एलबीएस सीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन, बालाजी 40, युवराज 68,अतिरिक्त 30,शिवम अखौरी 2/30, केशव राज 1/17, मिहिर कुमार 1/15
ब्लेज क्रिकेट क्लब : 20 ओवर में 8 विकेट पर 108 रन, शौर्य प्रताप सिंह 38, शिवम अखौरी नाबाद 14, केशव राज नाबाद 10, अतिरिक्त 29,कृष्णा तिवारी 2/14, दीपक कुमार 1/19,ओम प्रकाश 4/7, अर्णव दत्ता 1/16