मधेपुरा, 2 जनवरी। मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार यानी 2 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बीएन मंडल स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने धुरगांव क्रिकेट क्लब को 58 रन से हराया।
बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने 25 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 220 रन बनाए। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से नेहाल ने 111 रन और रूवाब ने नाबाद 55 रन बनाए। धुरगांव क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 3 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी धुरगांव क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 152 रन ही बना सकी। घूरगांव क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराज ने 35, शुभ ने 24, शिवराज ने 22 का योगदान दिया। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से जिम्मी ने 3 विकेट, उमंग 3 विकेट और अहबाब 2 विकेट लिए ।
इस तरह से बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की टीम ने 58 रन से इस मैच को जीता।
मधेपुरा क्रिकेट सीनियर लीग के इतिहास मैं सब से कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज नेहाल राज बने ,साथ ही मात्र 8 वर्ष के रूबाब कुरैशी ने नबाद अर्धशतक लगाया । आज का मैन ऑफ द मैच शतकवीर नेहाल राज को दिया गया।
आज का निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विसनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच जे पी सी सी क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब सिहेश्वर के बीच खेला जाएगा।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, एवं आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।
