रांची। शाखा मैदान में खेले जा रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत शनिवार को हेहल सीए की टीम ने अरविंदो सीए को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अरविंदो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 26.5 ओवर में 110 रन बनाए जिसमें जीवेश ने 25, हर्ष ने 26 और पीयूष ने 15 रनों का योगदान किया। अक्षत तिवारी ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 15.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए जिसमें रवि राज ने 51 और हर्ष ने 48 रनों की पारी खेली।
हरमू यूथ ने जस्टिस सीसी को हराया
रांची : हरमू यूथ की टीम ने आज वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत जस्टिस सीसी को 41 रनों से पराजित किया हरमू यूथ की जीत में सत्यम ने 60 अभिषेक ने 33 सूरज और रिशु ने 25 25 रनों का योगदान किया हर्ष को दो विकेट मिले जवाबी पारी में जस्टिस सीसी की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन पर ही सिमट गई जिसमें तौहीद ने 32 हर्ष हर्ष ने 31 और आनंद ने 24 रनों का योगदान किया प्रत्यूष ने 17 रन देकर तीन सत्यम अर्जुन और आदित्य को दो-दो विकेट मिले
