पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज रविवार को हो गया। रविवार से प्लेट ग्रुप के मुकाबले शुरू हुए जिसमें डीएवी ने एसएनसीसी को 3 विकेट से पराजित किया।

स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एसएन सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। जवाब में डीएवी ने 25.1 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के नील शेखर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


संक्षिप्त स्कोर
एसएनसीसी : 29.3 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट भास्कर मिश्रा 16, अरशद आलम 63,मिलन कुमार 40, रंजीत कुमार 10, अमित 19, अतिरिक्त 23, हर्ष आयुष 1/32,चंदन 1/ 21, नील शेखर 5/39
डीएवी : 25.1 ओवर में सात विकेट पर 185 रन, मौसम शर्मा 39, रंजन रुद्रा नाबाद 68,नील शेखर 19, चंदन नाबाद 12, अतिरिक्त 23, दीपक कुमार 3/34,भास्कर मिश्रा 1/38, मिलन कुमार 1/16,सुमित कुमार 1/25