आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 22 रनों से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम ने 163 रन बनाकर अपने 10 विकेट खो दिए। गुलशन ने सर्वाधिक 33 रन, शाहबाज अनवर ने 30 रन, आदर्श ने 24 रन, सागर तिवारी ने 12 रन तथा समीर अनवर में 10 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 25 रही। बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से लव कुश और शिवम ने तीन-तीन विकेट, विशाल ने 2 विकेट, हृदयआनंद और आदित्य प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। बिहिया की तरफ से खेलते ह्रदयानंद ने सर्वाधिक 49 रन, विशाल ने 27 रन, अमर ने 16 रन, मृत्युंजय ने 13 रनों का योगदान किया।
भोजपुर किकेट अकॅडमी ब्लू की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विक्की कुमार ने सर्वाधिक 6 विकेट लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष के द्वारा दिया गया। भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ अमित राठौर ने 3 विकेट तथा राकेश ने एक विकेट लिया।


मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्यमंथन एवं जिला पैनल के अभिषेक रंजन थे, स्कोरिंग अमर ने की। मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष,बिहिया क्रिकेट एकेडमी के सचिव अजीत कुमार, एवेंजर के सचिव देव,सीएबी के सचिव कुमार विजय ,सीनियर खिलाड़ी कुणाल पांडे, गोविंद शंकर उपस्थित थे।
कल का मैच जूनियर डिवीजन में एवेंजर क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम उमेश किकेट क्लब रेड के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू ) ने दी।
- बिहार राज्य अंडर-7 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता शुरू
- राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की दोनों टीमें विजयी
- मुजफ्फरपुर क्रिकेट सुपर सिक्स : रोमांचक मुकाबले में भारती क्लब की जीत
- बीसीए अंतर जोनल अंडर-16 क्रिकेट में टीम रेड की शानदार जीत
- बिहार वीमेंस खो-खो लीग में पिंक पॉयनियर्स, ग्रीन जायंट्स व सिल्वर स्टार्स का विजय अभियान जारी
- टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग का चैंपियन बना बिहार ग्रीन