गढवा। गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में स्थानीय रामा साहू उच्च विद्यालय मैदान पर रविवार को झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में गढ़वा ने चतरा को 4-0 से हराया। मैच का उद्घाटन मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उपायुक्त शेखर जमुआर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम हाफ में गढ़वा की टीम ने चतरा की टीम की तरफ एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में गढवा की टीम ने तीन गोल किया। मैच को देखने को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ रही। गढ़वा के 17 नंबर के जर्सी जयंत कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।











