19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ईआरसीसी विजयी

पटना। विनय कुमार (67 रन) व विकेटकीपर बल्लेबाज विश्वनाथ (नाबाद 61 रन) और आकाश यादव (3 विकेट) और रोहित राज (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ईआरसीसी (ERCC) ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Patna District senior Division Cricket League) में अमर सीसी (Amar CC) पर 129 रन की शानदार जीत दर्ज की है।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत संपतचक के जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ईआरसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन बनाये। विनय कुमार 84 गेंदों में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 67 और विकेटकीपर बल्लेबाज विश्वनाथ ने 68 गेंदों में 3 चौका की मदद से नाबाद 61 रन बनाये। अतिरिक्त से 35 रन बने।

सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी क्रिकेट : महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार पर 22 रन पर ऑलआउट

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

बीसीए द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के इस मैच में 246 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई अमर सीसी की टीम 116 रन पर ऑल आउट हो गई। अमर सीसी की ओर से कप्ता आयुष आनंद ने 22 रन की पारी खेली। ईआरसीसी की ओर से आकाश यादव ने 31 रन देकर 3 और रोहित राज ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आकाश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर25 क्रिकेट : आंध्र के खिलाफ मैच के लिए बिहार टीम घोषित

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 35 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन विनय कुमार 67,सत्यम झा 27, विश्वनाथ नाबाद 61,रवि कुमार 28,श्यामल पांडेय 16, अतिरिक्त 35 मो राशिद 1/47,कैफी रिजवी 1/43,आयुष प्रकाश सिंह 1/34, मंजीत कुमार 1/20

अमर सीसी : 30.3 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट आयुष आनंद 22, कैफी रिजवी 11,मंजीत कुमार 17,मो राशिद 18,मो शहजाद 12, अतिरिक्त 22 अभिषेक कुमार सिंह 1/16,बंटी कुमार 1/20,श्यामल पांडेय 1/15,आदित्य चौहान 1/3, आकाश यादव 3/31,रोहित राज 3/26

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles