पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पूर्व प्रवक्ता, ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान’ के संस्थापक, सुप्रीम कोर्ट एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने शहर के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंच कर बीसीसीआई द्वारा बीसीए की मेजबानी में आयोजित बिहार बनाम मणिपुर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल मैच में पधारे भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता तथा पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शिव सुंदर दास का का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही बीसीए के पूर्व प्रवक्ता एवं गीता वाले बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध संजीव कुमार मिश्र ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर उनके जीवन की मंगल कामना की।

श्री मिश्र ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान’ द्वारा संचालित नि:शुल्क गीता जी के अभियान के बारे में शिव सुंदर दास को बताते हुए कहा कि विगत ढाई वर्षों में अब तक बिहार समेत संपूर्ण देश में आम से खास 1 लाख से ऊपर लोगों के बीच भगवान श्रीकृष्ण के वाणी संदेश श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट करने का अद्वितीय एवं अलौकिक कार्य किया जा चुका है। श्री दास ने गीता जी के अभियान को सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए अहम कदम मानते हुए इसे जारी रखने की बात कही।


