31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

धनबाद क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक चार अक्टूबर को

धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक तीन अक्‍टूबर को बुलाई गई है। शुक्रवार को धनबाद क्‍लब में आयोजित संघ की प्रबंध समिति की बैठक में अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने यह घोषणा की।

अध्‍यक्ष ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल पिछले साल वैश्विक आपदा कोविड-19 के कारण एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। अब नई कार्यकारिणी चुनने का समय आ गया है। वार्षिक आम बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। वार्षिक आम बैठक धनबाद क्रिकेट संघ के रणधीर वर्मा स्‍टेडियम स्थित कार्यालय में होगी।

क्‍लबों का रजिस्‍ट्रेशन अब चार अक्‍टूबर तक, लेट फाइन माफ

प्रबंध समिति ने इसके साथ ही एक महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते हुए क्‍लबों व खिलाडि़यों का रजिस्‍ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर चार अक्‍टूबर कर दी है। पहले 30 सितंबर तक विलंब शुल्‍क के साथ रजिस्‍ट्रेशन की तारीख तय थी। महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति ने विलंब शुल्‍क माफ करने का निर्णय लिया है, जिससे कोरोना संक्रमण काल में खिलाडि़यों व क्‍लब संचालकों को थोड़ी राहत मिल सके। अंडर-14 वर्ग के क्‍लब और कोचिंग कैंपों का रजिस्‍ट्रेशन भी चार अक्‍टूबर तक कराया जा सकेगा।

अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाडियों के अभिभावकों को टूर्नामेंट में अपने बच्‍चों के खेलने के लिए एक सहमति पत्र देना होगा। यह सहमति पत्र वे कोचिंग कैंप या क्‍लब के संचालकों को देना होगा। वहीं स्‍कूलों का रजिस्‍ट्रेशन अब 24 अक्‍टूबर तक कराया जा सकेगा। महासचिव ने बताया कि सुपर डिवीजन में नौ में से आठ, ए डिवीजन में 12 में नौ और बी डिवीजन में अब तक 33 टीमों ने रजिस्‍ट्रेशन करा लिया है।

वहीं अध्‍यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि क्रिकेट सत्र 2021-22 मार्च तक खत्‍म कर लेने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान संघ के अकाउंट का आडिटेड रिपोर्ट रखा गया जिसे सदस्‍यों से पास कर दिया। अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों को बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि धनबाद क्रिकेट संघ झारखंड का एकमात्र ऐसा जिला संघ है जो आयकर रिटर्न फाइल करता है। वहीं राज्‍य का पहला संघ है जो सोसाइटी एक्‍ट में निबंधित है।

इस क्रम में हाल ही लगाए गए अंपायर्स और स्‍कोरर सेमिनार के बारे में अंपायरिंग कमेटी के प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया और कहा कि सभी अंपायरों को मुफ्त में एमसीसी का रूल बुक दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights