27 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हरा कतर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

साओ पाउलो। लुकास पैक्वेटा के गोल के दम पर ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हरा कतर में अगले साल खेले जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।

पैक्वेटा ने गुरुवार रात को खेले गये मैच के 72वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो आखिरी सीटी बजने के बाद निर्णायक साबित हुआ। टीम की 12 मैचों में यह 11वीं जीत है।

दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल निकाय कोनमेबोल ने बताया कि ब्राजील इस क्षेत्र से विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।

क्षेत्रीय क्वालीफायर (दक्षिण अमेरिकी) की शीर्ष चार टीमें फीफा विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करेंगी और ब्राजील की टीम तालिका में चौथे स्थान पर काबिज चिली से 18 अंक आगे है। चिली के सिर्फ पांच मैच बचे है और वह इसमें अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकता है।

ब्राजील के कोच टिटे के लिये यह 50वीं जीत हैं। उनके कोच रहते टीम ने 12 मुकाबले ड्रॉ खेले है जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज इक्वाडोर ने वेनेजुएला को और चिली ने पराग्वे को एक समान 1-0 के अंतर से हराया। पेरू ने बोलिविया को 3-0 से हराया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights