पटना। बिहार के उदीयमान क्रिकेटर भोजपुर जिला के शहनवाज अनवर को आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में नेट बॉलर के रूप में बुलावा आया है।
शहनवाज अनवर पटना के बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं। यहां उन्हें मोहम्मद रहमतुल्लाह और अशोक कुमार के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
गौरतलब है कि शहनवाज अनवर हाल ही में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया था।
शहनवाज अनवर को चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के रूप बुलावा आने पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट टीम के प्रबंधन, प्रशिक्षुओं ने बधाई दी है और उन्हें कुशल भविष्य की शुभकामना दी है।





