नालंदा जिला अंडर 19 टीम के लिए खेले गये चयन ट्रायल मैच के प्रदर्शन तथा योग्यता के अनुसार निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन अगले चयन ट्रायल मैच के लिए किया गया है। यह जानकारी नालंदा तदर्थ समिति के चेयरमैन के विजय कुमार ने दी।
बल्लेबाज:
लव कुमार
कुश कुमार
राजपाल चौधरी
रिकी शर्मा
राहुल कुमार (WK)
नीरज (WK)
राजीव (WK)
गौरव के रूप में
करण रेड्डी
राजीव रंजन
ब्रजेश कुमार
विशेष राज
कुंदन कुमार
राहुल रावल
जिराल पटेल
त्राकनाथ
ईशु
संस्कार
इरफान
वैभव
सत्यम
दिव्यांश
अभिमन्यु
गौतम कुमार
विराट आनंद
स्पिन गेंदबाज :
आर्यन
आदित्य
हर्षित
अंकित
शिवम
समीर

मध्यम गति के गेंदबाज :
मोहित
शिवेश
चेतन
हर्ष राज
जसीम
राहुल (नूरसराय)
अगस्त्य
कुंदन कुमार
मिथुन
बिट्टू
देवराज गुप्ता
राजीव कुमार
राजकुमार कुमार
आनंद सौरभ
राहुल कुमार
कल सभी खिलाड़ियों को सुबह 08 बजे हार्डली अलीनगर खेल मैदान में रिपोर्ट करें।
नोट :कल सभी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए रिपोर्ट करेंगे |
मनीष कुमार तथा अंकित राज:-9334707049.
निरीक्षक:- फैशल खालिद एवं आकाश वर्मा।





