रांची। उषा मार्टिन मैदान में खेली जा रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को खेले गए मैच में अरगोड़ा सीसी की टीम ने साईं बी को 57 रनों से पराजित किया। अरगोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाए जिसमें अभिजीत सोनी ने 65, लव ने 42, अमन ने 32 और रोहित ने 25 रनों का योगदान किया। प्रकाश परवीन और मोहम्मद शाहिद को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में साईं की टीम 34.5 ओवर में 159 रन पर सिमट गई जिसमें विनय ने 50, लावण्या ने 45 और आदर्श ने 28 रनों का योगदान किया। रोहित को 5 विकेट मिले। अभिजीत और लक्ष्य को दो-दो विकेट से संतोष करना पड़ा।
