पटना। आगामी 12 से 21 फरवरी तक हैदराबाद में होने वाले सीनियर वीमेंस इंटर जोनल वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली ईस्ट जोन टीम में बिहार की तेज गेंदबाज रचना सिंह का चयन किया गया है। रचना सिंह मध्य टीम का चयन दो फरवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुई बैठक में किया गया था। इस बैठक में पूर्वी क्षेत्र के राज्य बंगाल, बिहार, झारखंड, त्रिपुरा, ओड़िशा और असम के क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं ने हिस्सा लिया और टीम चुनी है।

इधर रचना सिंह के ईस्ट जोन टीम में चयन होने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पूर्व प्रवक्ता तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बधाई और शुभकामना देते हुए हुए कहा कि रचना के चयन से बिहार का मान-सम्मान बढ़ा है। रचना अपनी प्रतिभा के बल पर बिहार को आने वाले दिनों में गौरवशाली इतिहास गढ़ने में सफल होंगी।


