रांची। जेके इंटरनेशनल स्कूल आगड़ु की टीम ने मंगलवार को वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग के तहत शाखा मैदान में खेले गए मैच में टेंडर हॉट को 56 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। शाखा मैदान में खेले जा रहे इस मैच में जेके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 185 रन बनाए जिसमें तोहिद ने 31, मोहित ने 29, सौरव ने 25 और रुद्रा ने 28 रनों का योगदान किया। सचिन को चार तथा नितिन को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में टेंडरहार्ट की टीम 26.1 ओवर में 129 सिमट गई जिसमें आकाश कुमार पांडे ने 35, नयन ने 20 रन टीम के लिए बनाए। सौरभ ने 14 रन देकर चार विकेट लिये। अविराज आनंद को दो विकेट मिले।
