पटना। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्थित मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित रमाकांत आचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नवादा को नौ विकेट से हराया।
प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नवादा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नवादा ने अपना 10 विकेट खोकर 33.5 ओवर में 135 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम 7.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बना लिया। और इसी तरह यह मैच को क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 9 विकेट से जीत लिया।



संक्षिप्त स्कोर :
प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नवादा : 135/10(33.5ओवर) बिकील कुमार 24 (30 बॉल), शुभम राजवंशी 33(45बॉल), सौरव रंजन 19(42 बॉल)
सुशील कुमार 3/15, : सुधांशू रंजन 2/29, गौरव 1/13, रंजन 1/20
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 136/1(7.4ओवर) अगस्त्या 83 (24 बॉल), अजीत कुमार 47(19बॉल) हर्ष :1/34
इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच क्रिकेट कोचिंग सेंटर के अगस्त्या को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।
19/2/23 का मुक़ाबला बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा के बीच खेल जायेगा।